S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

EducationSamastipur

शिवाजीनगर: वीर बाल दिवस पर कलवारा विद्यालय में साहिबजादों की शहादत याद कर भावुक हुए लोग, छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुति

Share

शिवाजीनगर (समस्तीपुर): शिवाजीनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कलवारा में शुक्रवार को ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर देशभक्ति का अनूठा जज्बा देखने को मिला। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला, अभिनय और गीतों के माध्यम से सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के अदम्य साहस और बलिदान को जीवंत कर दिया। इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों में जोश भरा, बल्कि उपस्थित ग्रामीणों और शिक्षकों की आंखों में भी आंसू ला दिए।

नुक्कड़ नाटक में दिखा साहिबजादों का पराक्रम

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ऐतिहासिक पात्रों पर आधारित एक मंचीय नाटक रहा। इसमें छात्रों ने मुगल दरबार और साहिबजादों की निडरता का सजीव चित्रण किया।

  • अमन कुमार ने बाबा जोरावर सिंह की भूमिका में अपने सशक्त संवादों से सबको प्रभावित किया।
  • प्रिय रंजन कुमार ने बाबा फतेह सिंह के किरदार को बखूबी निभाया।
  • साकिब कमर (सरहद के नवाब) और विकास कुमार (चमकोर के नवाब) के अभिनय ने नाटक में जान डाल दी।
  • तिलक कुमार (मंत्री), मनखुश कुमार (काजी) और कन्हैया कुमार (सेनापति) ने अपने-अपने रोल से इतिहास के पन्नों को मंच पर उतार दिया।

गीत, नृत्य और भाषण से गूंजा परिसर

शिवाजीनगर: वीर बाल दिवस पर कलवारा विद्यालय में साहिबजादों की शहादत याद कर भावुक हुए लोग, छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुति

केवल नाटक ही नहीं, बल्कि छात्राओं की प्रस्तुतियों ने भी खूब तालियां बटोरीं। अंजना कुमारी के नृत्य और सोमाली कुमारी के देशभक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को गर्व से भर दिया। वहीं, लक्ष्मी कुमारी ने साहिबजादों के त्याग पर एक ओजस्वी भाषण दिया। कार्यक्रम को नेहा कुमारी और संध्या कुमारी ने अपनी संयुक्त प्रस्तुति से एक सशक्त समापन दिया।

“इतिहास से जुड़ना जरूरी है”: प्रधानाध्यापक बालमुकुंद सिंह

पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व बीआरपी सह विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालमुकुंद सिंह के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, “वीर बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि धर्म और देश की रक्षा के लिए आयु मायने नहीं रखती, बल्कि साहस मायने रखता है। ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को उनके गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराना है।”

पूरे प्रखंड में रहा उत्साह का माहौल

कलवारा के अलावा शिवाजीनगर प्रखंड के अन्य विद्यालयों जैसे उ. म. वि. चित्तौड़ा बेला, उ. म. वि. शंकरपुर, और प्राथमिक विद्यालय पुरन्दाही में भी वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहाँ बच्चों ने कविता पाठ और भाषण के माध्यम से देश के वीर शहीदों को नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *