विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर सरकारी एवं निजी विद्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निकाला गया साइकिल रैली

Share

प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्थानीय लोग और बच्चों के द्वारा साइकिल रैली निकाला गया। हेल्थ मैनेजर राकेश रंजन के द्वारा साइकिल के उपयोग के फायदे को बताया गया।

उन्होंने बताया कि साइकिल से हर किसी का बचपन जुड़ा है, मगर आज पर्यावरण बचाने के साथ खुद के शरीर को फिट करने के लिए साइकिल मददगार है। साइकिलिंग व्यायाम करने का सबसे आसान और मजेदार तरीका है। बस रोजाना आधे घंटे के लिए साइकिल की सवारी करने से करीब 300 किलो कैलोरी बर्न की जा सकती है। आज साइकिल के पहिये पर जिंदगी दौड़ रही है। इससे वजन घटने के साथ हृदय संबंधी जोखिम कम हो जाते हैं।विश्व साइकिल दिवस हर साल 3 जून को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के फायदों के बारे में जागरूक करना है.

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर सरकारी एवं निजी विद्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निकाला गया साइकिल रैली

भारत पूरी दुनिया में साइकिल के निर्माण में दूसरे नंबर पर आता है. साइकिल का प्रयोग हमे प्रदूषण से भी बचाता है. 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में घोषित किया. प्रोफेसर लेस्ज़ेक सिबिल्स्की ने विश्व साइकिल दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा. इस दिन को मनाने के लिए तुर्कमेनिस्तान समेत 56 देशों ने सहयोग किया था. साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्टैमिना भी बढ़ता है, हाइपरटेंशन सहित अन्य रोग होने की संभावना काफी कम रहती है। वही प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय एवं निजी विद्यालय कोचिंग संस्थानों पर भी साइकिल रैली निकाली गईमौके पर डॉ सुभाष कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर राकेश रंजन, विद्यालय प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद सिंह , बालमुकुंद सिंह,सतनारायण आर्य,प्रदीप कुमार सिंह ,नंदकिशोर यादव एवं सभी प्रधानाध्यापक अपने अपने विद्यालय मैं बच्चों के साथ साइकिल रैली में कोचिंग संचालक प्रोफ़ेसर कुंडेश्वर प्रसाद सिंह, रतन सर, एस एन सर , राज नारायण सिंह,बीएचएम, सुनील , सीसीएच नवीन कुमार सिंह, रेशमा कुमारी , बीसीएम रंजना कुमारी ,सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मी रैली में उपस्थित थे।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment