एक बार फिर नोटबंदी ,2000 के नोट अब नहीं चलेगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का बड़ा फैसला 2000 की नोट के अब नहीं चलेगी मार्केट में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि 2000 की नोट सर्कुलेशन से बाहर हो जायेंगे ।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है की अब 2000 रूपये के नोट नहीं मिलेंगे 19 मैं को आरबीआई ने प्रेस रीलीज किया है उसमें कहा है की 2000 रुपए के नोट 30 सितंबर तक वैध रहेगी।और जिनलोगो के पास ये नोट है वो लोग 30 सितंबर तक बैंक में जमा करा सकते हैं .
आरबीआई ने प्रेस रीलीज में बताया
2000 के नोट RBI एक्ट की धारा-24(1) के तहत नवंबर 2016 में लाए गए थे. इसे मुख्य रूप से 500 और 1000 के नोट बंद होने से मार्केट में नोटों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लाया गया था. जब दूसरे नोट मार्केट में पर्याप्त रूप से उपलब्ध हो गए तो 2000 के नोट लाने का मकसद पूरा हो गया. इसलिए 2018-19 में 2000 के बैंक नोट की छपाई बंद हो गई.”
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज से 7 साल पहले 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद कर दिया था भारत सरकार का कहना था की इससे काला धन और आतंकी फंडिंग पर रोक लगेगी उसके जगह 500,2000 रूपये के नए नोट लाए थे इकोनॉमिक्स टाइम के एक रिर्पोट के मुताबिक 2016-17 में 2000 रूपये के 354 करोड़ रूपये के नोट छापे गए थे उसके अगले साल 2018 में 11 करोड़ रूपये और 2019 में मात्र 4 करोड़ रूपए छापे गए एवं 2019 से ही 2000 रूपये के नोट की छपाई बंद कर दी गईं ।