Site icon S News85

काकर गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में एक गिरफ्तार

Bihar today news

Snews85

Share

प्रखंड अंतर्गत शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र मैं प्रेम प्रसंग को लेकर मारपीट मामले में सोमवार की सुबह मारपीट मामले में एक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है | गिरफ्तार की पहचान काकर गांव निवासी खखनू पासवान के पुत्र राम दर्शन पासवान को गिरफ्तार किया गया है | लड़की के पिता शिवाजीनगर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी| इसमें 12 नामजद और 4 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है| ओपी अध्यक्ष कमल राम ने बताया कि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में छापेमारी कर सभी आरोपित को गिरफ्तारी की जाएगी|

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version