Site icon S News85

टिके से रोके :- शिवाजी नगर मनरेगा सभागार में टिके से रोके जाने वाले रोग से बचाव के लिए ग्रामीण चिकित्सक का एक दिवसीय प्रशिक्षण

टिके से रोके :- शिवाजी नगर मनरेगा सभागार में टिके से रोके जाने वाले रोग से बचाव के लिए ग्रामीण चिकित्सक का एक दिवसीय प्रशिक्षण

टिके से रोके :- शिवाजी नगर मनरेगा सभागार में टिके से रोके जाने वाले रोग से बचाव के लिए ग्रामीण चिकित्सक का एक दिवसीय प्रशिक्षण

Share

टिके से रोके :- शिवाजी नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में बृहस्पतिवार के दिन समय करीब 12 बजे जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉक्टर विशाल कुमार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सकों के साथ बैठक की गई।

टिके से रोके :- एकाएक लुंच पुंज लकवा, बुखार एवं दाने, गलघोटु, काली खांसी, नवजात टिटनेस के लक्षण के बारे में ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अनामुल्ला खां , डब्लू एच ओ प्रखंड कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार समेत प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सक प्रखंड अध्यक्ष डॉ सीताराम यादव से प्रखंड सचिव डाक्टर दीपक कुमार , कोसाधक्ष डाक्टर रामप्रसाद शर्मा ,डाक्टर अरूण कुमार सिंह, डाक्टर पवन कुमार मंडल, डाक्टर प्रमोद कुमार राय डाक्टर भुषण कुमार आदि मौजूद थे।

Exit mobile version