पैक्स चुनाव : प्रखंड के विभिन्न पंचायत को मिलाकर नामांकन के दूसरे दिन 28 पुरुष वर्ग से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया एवं 4 महिला वर्ग से नामांकन किया कल 32 अध्यक्ष पद के लिए एवं सदस्य पद के लिए 77 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, 17 पंचायत के लिए ,नामांकन काउंटर चार जगह बनाया गया था ताकि उम्मीदवारों को सहूलियत हो।
पैक्स चुनाव :बीच-बीच में सभी काउंटरों पर जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह निरीक्षण करते रहे। पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे, नामांकन के बाद उम्मीदवारों को समर्थन के द्वारा फूल माला पहनकर एवं गुलाल लगाकर जिंदाबाद किनारा लगाते हुए अपने उम्मीदवारों को जीत सुनिश्चित करने का दावा करते हुए निकले। बल्लीपुर साख समिति के अध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर राजेश कुमार चौधरी के नामांकन के बाद समर्थकों के द्वारा फूलों की माला पहनाकर रंग गुलाल लगाकर जीत सुनिश्चित के दावा करते हुए निकले।
पैक्स चुनाव : -रजौर रामभद्रपुर से अध्यक्ष पद के लिए उपेंद्र मंडल नामांकन के बाद ,उनके सैकड़ो समर्थकों के द्वारा जीत का दावा करते दिखे। शंकरपुर पंचायत के उम्मीदवार फुलेंद्र कुमार एवं दहियार रना पंचायत के उम्मीदवार, घिवाही के उम्मीदवार, परसा पंचायत के उम्मीदवार जितने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करवाया सभी के समर्थकों ने अपने उम्मीदवारों का जीत का दावा करते दिखे पदाधिकारी के रूप में मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजू कुमार ,प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी नूरजहां एवं बी सी ओ शिव दर्शन पासवान मौजूद
read more :- नामांकन के पहले दिन प्रखंड में 18 लोगों ने नामांकन किया जिनमें अध्यक्ष पद के लिए 6 व सदस्य को 12 ने पर्चा भरा।