Saturday, October 25, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

worldliness

शिवाजी नगर प्रखंड की पंचायत समिति बैठक: नल जल योजना से लेकर भ्रष्टाचार तक उठे गंभीर मुद्दे

Share

शिवाजी नगर (बिहार)। शिवाजी नगर प्रखंड के मनरेगा भवन में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में नल जल योजना, बिजली, स्वास्थ्य और पंचायती राज से जुड़े गंभीर मुद्दे उठाए गए। प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने किया। मुखिया संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह समेत कई पंचायत सदस्यों और अधिकारियों ने समस्याओं की तरफ ध्यान खींचा।

नल जल योजना पर ज़ोरदार चर्चा

बैठक में सबसे प्रमुख मुद्दा नल जल योजना का रहा। रामचंद्र सिंह ने वार्ड-3 में जलापूर्ति न होने की शिकायत करते हुए कहा, “जल मीनार बनने के बाद भी यहाँ पानी नहीं पहुँच रहा। बिजली कनेक्शन और रिचार्जिंग की समस्या के कारण पंप चल ही नहीं पाता।” नटवर कुमार राय और गजेंद्र प्रसाद सिंह ने भी इसी मुद्दे को दोहराया।

बिजली विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप

पंचायत सदस्य शंभू बैठा ने वार्ड-5 में बिजली के पोल हटाने में देरी को लेकर नाराज़गी जताई। वहीं, अवधेश कुमार ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “मीटर लगवाने के लिए ₹2000 की अवैध वसूली की जा रही है।” बिजली जेई आकाश वर्मा ने इस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य और मनरेगा योजना की चुनौतियाँ

  • शिवाजी नगर प्रखंड की पंचायत समिति बैठक: नल जल योजना से लेकर भ्रष्टाचार तक उठे गंभीर मुद्दे
  • शिवाजी नगर प्रखंड की पंचायत समिति बैठक: नल जल योजना से लेकर भ्रष्टाचार तक उठे गंभीर मुद्दे
  • स्वास्थ्य विभाग पर टीबी मरीज़ों को दवा न मिलने और मच्छर नियंत्रण में लापरवाही का आरोप लगा।
  • समिति सरोज कुमार ने मनरेगा योजना में देरी की शिकायत की। मनरेगा पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा, “25-26 तारीख तक कागज़ात जमा कराए जाएँ, तो योजना शुरू हो जाएगी।”
  • मोहन झा ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए ज़मीन न होने और सोलर लाइट न जलने की समस्या उठाई।

पंचायती राज में अनियमितताएँ

गजेंद्र प्रसाद सिंह ने पंचायत सचिवालय में कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए। शंभू बैठा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में “झोपड़ीवालों को वंचित करने” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “केवल पक्के घर वालों को लाभ मिल रहा है, जबकि गरीबों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।”

सकारात्मक पहल: पशु चिकित्सा सुविधाएँ

पशु चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि “जानवरों की दवाइयाँ उपलब्ध हैं और बकरी-गाय खरीद पर सब्सिडी मिलेगी। 1962 पर कॉल करने पर निशुल्क एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध है।”

प्रशासन ने दिया आश्वासन

प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान का निर्देश दिया। उप प्रमुख पूनम देवी, अंचलाधिकारी वीणा भारती, और बाल विकास अधिकारी प्रियंका समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी सहयोग का भरोसा दिलाया।

Read More :- शिवाजीनगर में एसडीओ ने बीएलओ और राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित, लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *