S News85

भारत सरकार के चालक विरोधी कानून के विरोध में बस – ट्रक चालकों के हड़ताल पर जाने से यात्री हो रहे परेशान

snews85

Share

भारत सरकार के सड़क दुर्घटना संबंधित नए कानून बनाए जाने से शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र में बस व ट्रक एवं टेंपो चालक मंगलवार को भी हड़ताल जारी रहा |

उसके हड़ताल पर जाने से यात्रियों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है | नव वर्ष के मौके पर पिकनिक स्पॉट पर आने जाने वाले लोगों को भी आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था | नए हिट एंड रन कानून के विरोध में रोसड़ा बहेड़ी मार्ग व रोसडा़ हथौड़ी मार्ग एवं समस्तीपुर बहेड़ी मार्ग पर बस एवं ट्रक का परिचालन बिल्कुल बंद रहा |

भारत सरकार के चालक विरोधी कानून के विरोध में बस - ट्रक चालकों के हड़ताल पर जाने से यात्री हो रहे परेशान

वाहनों का परिचालन ठप होने से आम यात्रियों इस भीषण ठंड में सड़कों पर घंटो ठिठुरते नजर आए | जगह-जगह यात्री सड़कों पर बसों के आने का इंतजार करते रहे |

बाघोपुर में चलो ने सड़क पर आगजनि कर नए कानून का विरोध किया ।गलगल चौक पर बस ट्रक एवं टेंपो चालकों समस्तीपुर बहेड़ी मुख्य मार्ग एवं हथौड़ी रोसडा़ मुख मार्ग घंटों जम कर के रखा| वाहन चालकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की | वाहन चालकों के हड़ताल पर जाने से यात्रियों पर इसका काफी असर पड़ा |साथ ही शिवाजी नगर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति बहुत कम देखने को मिला

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version