शिवाजीनगर में शांति समिति की बैठक संपन्न, दुर्गा पूजा में बार बालाओं के नाच और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध
शिवाजीनगर, समस्तीपुर: आगामी नवरात्रि और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से शिवाजीनगर थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी वीणा भारती और थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और पूजा समिति के आयोजक मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहार के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना था। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी पूजा पंडाल या मेला परिसर में बार बालाओं का नाच और डीजे साउंड बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि साउंड सिस्टम का प्रयोग रात्रि 10 बजे तक ही सीमित रहेगा, ताकि आम लोगों को कोई असुविधा न हो।
पूजा पंडालों के लिए जारी हुए कड़े निर्देश
अधिकारियों ने सभी मेला और पूजा आयोजकों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द लाइसेंस के लिए आवेदन जमा करें। प्रत्येक पूजा समिति को अपने 10 कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनका आधार कार्ड थाने में जमा कराना अनिवार्य होगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके।

इसके अलावा, सुरक्षा की दृष्टि से सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र, बालू और पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखना अनिवार्य किया गया है। साथ ही, पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, उचित प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षित बिजली कनेक्शन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। अधिकारियों ने कहा कि मूर्ति विसर्जन भी पूरी तरह शांतिपूर्ण और प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाएगा। असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
स्थानीय कला को मिलेगा बढ़ावा
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मेले में स्थानीय लोक नृत्य, कला, रासलीला और रामलीला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया जाएगा, लेकिन फूहड़ता और अश्लीलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य त्योहार की पवित्रता बनाए रखना और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पूर्व मुखिया और सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर कुंडेश्वर प्रसाद सिंह, बैजनाथ पंडित, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, मुखिया रामचंद्र सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, मुखिया नटवर कुमार राय, डॉ. रमाकांत सिंह, राम पुकार मंडल, मणि शंकर सिंह समेत कई अन्य गणमान्य नागरिक और पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने का संकल्प लिया।
