पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं क्रिकेटर इमरान खान के गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन की जा रही है इमरान खान के समर्थको के द्वारा ।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के तहरीफ -ए इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन किया जा रहा है। लाहौर में सेना के कोर कमांडर के घर को आग के हवाले कर दिया गया इमरान खान के वकील अली गोहर का कहना है की उन्हें टॉर्चर किया गया और उन्हें शिर और पैर में चोट लगा हुआ है।
पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने इमरान खान के गिरफ़्तारी के बाद पीटीआई के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया उन्हें कहा गया कि शांति पूर्ण प्रदर्शन किया जाय उसके बावजूद पूरे शहर में प्रदशन हंगामा किया जा रहा शहर में कई घर और डमी एयरक्राफ्ट को भी जला दिया गया है यहीं नहीं रुक रहे हैं इमरान खान के समर्थक ने पेशावर में रेडियो स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया शूत्रो के मुताविक पता चला की पीटीआई के समर्थक के अभी तक 6 की जान चुकी हैं और काफी लोग घायल हुए हैं जिसमे पाकिस्तानी सेना भी घायल हुए हैं।
इमरान खान के गिरफ़्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा और कॉलिंग नेटवर्क सब बंद कर दिया गया कई शहर में तो पूर्ण रूप से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।