रहियार उत्तर पंचायत को मिली स्वास्थ्य उपकेंद्र की सौगात, अब इलाज के लिए नहीं जाना होगा दूर
शिवाजीनगर, संस।शिवाजीनगर प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत के ग्रामीणों के लिए शनिवार का दिन एक बड़ी सौगात लेकर आया। क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है, क्योंकि अब उन्हें अपने ही पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। मध्य विद्यालय बेला के परिसर में बने नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।
शनिवार को आयोजित एक समारोह में पंचायत के प्रभारी मुखिया धर्मेंद्र कुमार मंडल, पीएचसी प्रभारी और स्वास्थ्य प्रबंधक अमानुल्लाह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र के खुल जाने से अब पंचायत के हजारों ग्रामीणों को छोटी-मोटी बीमारियों, जांच और टीकाकरण जैसे कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय या अन्य दूर-दराज के अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
स्थानीय स्तर पर मिलेंगी ये प्रमुख सुविधाएं

स्वास्थ्य प्रबंधक अमानुल्लाह ने बताया कि इस उपकेंद्र पर एक एएनएम और चिकित्सक की नियमित रूप से प्रतिनियुक्ति की जाएगी। यहां गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, बच्चों और बड़ों का टीकाकरण, सामान्य बीमारियों का प्राथमिक उपचार और मुफ्त दवा वितरण जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और विशेषकर टीकाकरण अभियान को और मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।
ग्रामीणों का लंबा इंतजार हुआ खत्म: मुखिया
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मुखिया धर्मेंद्र कुमार मंडल ने कहा, “पंचायत में एक स्वास्थ्य केंद्र का होना ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी। इसके अभाव में लोगों को, खासकर महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब यह केंद्र खुल गया है, जो हम सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।”
इस मौके पर बीएमसी यूनिसेफ के विक्रम कुमार चौधरी, रमाकांत मंडल, रामविलास यादव, विनोद मंडल, संतोष मंडल, कमलकांत मंडल, श्याम प्रसाद मंडल, विनोद कुमार, पवनी देवी, और श्याम बाबू समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद थे।
