शिवाजी नगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत भवन पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रवि महा अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Share

आज दिनांक 18-11-2024 को रवि महा- अभियान प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह-उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड शिवाजी नगर के डुमरा मोहन पंचायत भवन पर आयोजन दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया

इस कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी KVK लादा से मत्सय वैज्ञानिक , प्रखंड विकासपदाधिकारी आलोक कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा,कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी,दीपक कुमार,कैलाश सहनी,एटीएम

  • शिवाजी नगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत भवन पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रवि महा अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन
  • शिवाजी नगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत भवन पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रवि महा अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन
  • शिवाजी नगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत भवन पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रवि महा अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन

किसान सलाहकार संजय कुमार,विशंभर नाथ, रमाकांत रमन,मुकेश कुमार उपस्थित थे।
चर्चा का विषय मुख्य रूप से अनुदानित गेहूं का बीज, बीज ग्राम गेहूं , मसूर बीज एवं सरसों एवं मटर के बीजों का लक्ष्य एव उपलबिध प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी श्री उमेश बैठा के द्वारा बताया गया ।

read more :- पैक्स चुनाव : शिवाजीनगर प्रखंड कार्यालय पैक्स चुनाव 2024 नामांकन के दूसरे दिन आज सोमवार को टोटल 109 उम्मीदवारों ने नामांकन किया

बीज उपचार,जैविक खती ,बागवानी, मिट्टीजांच,पक्का बर्मी सेड ,कृषि यंत्रीकरण ,मत्स्य पालन,आत्मा के द्वारा चलाई जाने वाला योजनाएं इत्यादि विषयों पर किसानों के बीच चर्चा किया गया । किसानों के द्वारा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी से पूछा गया कि हम किसानों का डीजल अनुदान का फॉर्म अस्वीकृत कर दिए, जबकि आपको नहीं करना था, इस प्रश्न पर नाराज होकर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बीच प्रशिक्षण में ही छोड़कर निकल गई मौके पर किसान लाल बिहारी सिंह अरविंद कुमार सिंह दीपक कुमार उर्फ़ रंजीत पवन कुमार मंडल राजाराम मंडल सतो पासवान आदि

Leave a Comment