S News85

शिवाजीनगर में करेंह नदी पर 62.25 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल निर्माण शुरू

शिवाजीनगर में करेंह नदी पर 62.25 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल निर्माण शुरू

Share

शिवाजीनगर, [07/07/2025]: शिवाजीनगर प्रखंड के शंकरपुर रजिस्टर घाट पर करेंह नदी पर बनने वाले उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कार्य अंततः शुरू हो गया है। रविवार को रोसड़ा विधायक बीरेन्द्र कुमार ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जांच की।

विधायक ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता पर दिया जोर

विधायक बीरेन्द्र कुमार ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर:

पुल निर्माण की मुख्य विशेषताएं

विवरणजानकारी
निर्माण स्थलशंकरपुर रजिस्टर घाट, करेंह नदी
परियोजना लागत62 करोड़ 25 लाख रुपये
लाभार्थीदर्जनों गांवों के निवासी
प्रारंभ बिंदुघिवाही ढाला से

क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ

स्थानीय निवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि इस पुल के बन जाने से:

राजनीतिक प्रतिक्रिया

शिवाजीनगर में करेंह नदी पर 62.25 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल निर्माण शुरू

विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

Exit mobile version