S News85

आरडीएसएस प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत। सभी 17 पंचायतों में बदले जाएंगे नंगे तार। गारे जाएंगे नए खंभे

Bihar news

Share

प्रखंड के डुमरा मोहन बैजूआ में आरडीएसएस के तहत होने वाले कार्यों का शुरूआत करते जनप्रतिनिधि बिजली जेई व अन्य।

प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के बैजूआ टोल मे बिजली विभाग के द्वारा आरडीएसएस प्रोजेक्ट का आज शुभारंभ किया गया। विद्युत कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह जिला पार्षद प्रतिनिधि बबलू सिंह द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़ एवं पोल लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

आरडीएसएस प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत। सभी 17 पंचायतों में बदले जाएंगे नंगे तार। गारे जाएंगे नए खंभे

विद्युत कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत हर गांव टोले में सभी नंगे तार बदलकर केबल तार किया जाएगा ,और गांव में लोग बॉस पल्ले के सहारे तार खींचकर बिजली जलाते है। जिसके कारण खतरा बना रहता है।वहा भी पोल लगाया जाएगा जिसकी आज शुरुआत की गई । जो प्रखंड के सभी पंचायतों में चलेगा। मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि बबलू सिंह, पॉलिकैप इंजीनियर दीपक कुमार, पीएमएस मृत्युंजय कुमार, विद्युत कर्मी संतोष कुमार, गोविंद कुमार, प्रकाश कुमार चौधरी, शिवम कुमार, सुरेश कुमार सिंह, तिमिर प्रवेश कुमार चौधरी डीजे धीरज कुमार चौधरी कुमार अनिल कुमार अन्य ग्रामीणआदि मौजूद थे।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version