Real Madrid vs Monaco Champions League 2026 Hindi News: चैंपियंस लीग 2026 में Real Madrid ने अपने घरेलू मैदान सैंटियागो बर्नब्यू में AS Monaco को 6-1 से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले के हीरो रहे Kylian Mbappé, जिन्होंने अपने पूर्व क्लब मोनाको के खिलाफ शुरुआती 26 मिनट में ही दो गोल दागकर मैच की दिशा तय कर दी।
एमबाप्पे ने मैच से पहले मोनाको को अपने करियर की नींव बताई थी, लेकिन मैदान पर उन्होंने किसी तरह की भावुकता नहीं दिखाई। उनके तेज और सटीक फिनिश ने रियल मैड्रिड को लीग फेज में टॉप-8 में जगह बनाने की उम्मीदों को मजबूती दी।
Real Madrid vs Monaco Champions League 2026 मैच का पूरा हाल
मैच की शुरुआत से ही रियल मैड्रिड आक्रामक मूड में नजर आया। पांचवें मिनट में फेडेरिको वाल्वर्डे के पास पर एमबाप्पे ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 26वें मिनट में विनीसियस जूनियर की बेहतरीन असिस्ट पर उन्होंने अपना दूसरा गोल पूरा किया।
पहले हाफ में ही रियल ने मुकाबले पर पूरी तरह नियंत्रण बना लिया। हालांकि मोनाको की ओर से जॉर्डन टेज़े और फोलारिन बालोगुन ने कुछ मौके बनाए, लेकिन गोलकीपर थिबो कोर्टुआ दीवार बनकर खड़े रहे।
दूसरे हाफ में रियल का जलवा
दूसरे हाफ में रियल मैड्रिड ने गोलों की बरसात कर दी।
- फ्रैंको मास्तांतुओनो ने अपना पहला चैंपियंस लीग गोल किया।
- थिलो केहरर के आत्मघाती गोल ने मोनाको की मुश्किलें और बढ़ा दीं।
- इसके बाद Vinícius Júnior ने शानदार फिनिश से स्कोरलाइन और बड़ी कर दी।
- अंत में Jude Bellingham ने गोल कर रियल की 6-1 की ऐतिहासिक जीत पर मुहर लगा दी।
मोनाको की ओर से जॉर्डन टेज़े ने एक सांत्वना गोल जरूर किया, लेकिन तब तक मैच पूरी तरह रियल मैड्रिड के पक्ष में जा चुका था।
अल्वारो अर्बेलोआ की पहली चैंपियंस लीग जीत
यह मुकाबला कोच Álvaro Arbeloa के लिए भी खास रहा। ज़ाबी अलोंसो की जगह कोच बनने के बाद यह उनकी पहली चैंपियंस लीग जीत रही। इससे पहले कोपा डेल रे में हार झेलने के बाद टीम ने जोरदार वापसी की।
ग्रुप स्टैंडिंग में रियल दूसरे स्थान पर
इस बड़ी जीत के साथ रियल मैड्रिड ग्रुप स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और नॉकआउट चरण की ओर मजबूत कदम बढ़ा चुका है।