Site icon S News85

लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार

Snews85

Snews85

Share

प्रखंड क्षेत्र से हथौड़ी पुलिस ने बीते दिनों हुए पिकअप लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया |

सिसई निवासी संदीप मंडल के पुत्र सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया | हथौड़ी कांड 11/23 के फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया | गिरफ्तार थानाध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि पिकअप लूट कांड के नामजद अभियुक्त फरार चल रहा था | जिसे छापेमारी कर शिवाजीनगर मछली बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया | अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, प्रशिक्षु एसआई राहुल कुमार, शबाना आजमी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे |

शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version