प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र योजना के तहत बनाए गए पीसीसी सड़क का रोसडा़ विधायक वीरेंद्र कुमार एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी व जिला मंत्री अनिल कुमार सिंह ने उद्घाटन फीता काटकर किया |
यह घिवाही पंचायत के वार्ड 4 मजरहिया में नरसिंह मंडल के दरवाजा के समीप आर ई ओ सड़क से विद्यालय के पोखर मुहार तक जाने वाली पीसीसी सड़क है | उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि वो सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेगे | आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे | वो नेता नहीं समाज के बेटा बनकर सभी के उम्मीदो पर खड़ा उतारने का प्रयास करेंगे | मौके पर मंडल अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह,महेंद्र नारायण चौधरी , फूलों साह, अशोक कुमार चौधरी , इंद्रजीत मंडल , नीलू देवी , गोविंद मंडल , शिवाजी मंडल , कैलाश पंडित सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे|
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह