Site icon S News85

रोसडा विधायक ने शिवाजीनगर प्रखंड के मझरैहिया गांव में पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

रोसडा़ विधायक वीरेंद्र कुमार

snews85

Share

प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र योजना के तहत बनाए गए पीसीसी सड़क का रोसडा़ विधायक वीरेंद्र कुमार एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी व जिला मंत्री अनिल कुमार सिंह ने उद्घाटन फीता काटकर किया |

यह घिवाही पंचायत के वार्ड 4 मजरहिया में नरसिंह मंडल के दरवाजा के समीप आर ई ओ सड़क से विद्यालय के पोखर मुहार तक जाने वाली पीसीसी सड़क है | उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि वो सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेगे | आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे | वो नेता नहीं समाज के बेटा बनकर सभी के उम्मीदो पर खड़ा उतारने का प्रयास करेंगे | मौके पर मंडल अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह,महेंद्र नारायण चौधरी , फूलों साह, अशोक कुमार चौधरी , इंद्रजीत मंडल , नीलू देवी , गोविंद मंडल , शिवाजी मंडल , कैलाश पंडित सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे|

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version