S News85

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बने पुस्तकालय भवन का संयुक्त रूप से रोसडा विधायक ने किया उद्घाटन

Share
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बने पुस्तकालय भवन का संयुक्त रूप से रोसडा विधायक ने किया उद्घाटन

शिवाजीनगर प्रखंड के एकमात्र पब्लिक लाइब्रेरी कई वर्षों से अप्रैल के मकान में किराए पर चल रहे थे, जिस लाइब्रेरी से पढ़ कर कई बच्चे बीपीआरओ ,एम ओ, दरोगा ,रेलवे ,बैंकिंग ,सचिवालय एवं सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं लाइब्रेरी एवं संस्था का मांन को बढ़ा रहे हैं, लाइब्रेरी भवन बनवाने में बहुत सारे व्यक्तियों का योगदान रहा है दिन में शिवानी और प्रखंड के पूर्व बीडीओ हरि ओम शरण जो लाइब्रेरी के छात्रों को पढ़ते भी थे,सीओ प्रिया आर्यनी, एसडीओ कम डीसीएलआर बृजेश कुमार , संस्था के संस्थापक और डीसीएलआर ललित कुमार सिंह एवं संस्था के सभी सदस्यों के अथक प्रयासों के बाद आज पुस्तकालय भवन बनकर तैयार हुए हैं जो आने वाले समय में बच्चों को पढ़ने लिखने में सहूलियत होगी ,खासकर यहां की निम्न वर्ग के बच्चों के लिए,आने वाले सुनहरे पल काआगाज है, भवन के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम का अध्यक्षता बालमुकुंद सिंह ने की जबकि मंच का संचालन राज नारायण, इस अवसर पर जहां रोसरा डीसीएलआर अमित कुमार, राजद नेत्री एवं पूर्व मंत्री स्व गजेंद्र प्रसाद सिंह के धर्मपत्नी डॉ उर्मिला सिंहां , प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार, डॉ संदीप कुमार, बीडीओ, अभिराम कुमार,आलोक कुमार सिंह, बीपीआरओ राजू कुमार, प्रोफेसर पर फूल चंद्र ठाकुर,वीरेंद्र कुमार, और उद्घाटन करता रोसडा विधायक वीरेंद्र कुमार, जिन्होंने लाइब्रेरी के मेधावी छात्राओं को परेशानियों को देखते हुए पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया, सभी आगंतुक अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखें ताकि बच्चे उन विचारों को अनुकरण करते हुए आगे बढ़ सके, संस्था की ओर से मिथिला परंपरा के अनुसार अतिथि को पाग चादर माला से सम्मानित किया गया, सहरसा डीसीएलआर एवं डॉक्टर कलाम फाउंडेशन फॉर रूरल डेवलपमेंट के संस्थापक और पब्लिक लाइब्रेरी के संचालक शिक्षा विद पर्यावरण विद् के ओर से एक दर्जन पौधा देकर सम्मानित किए, पब्लिक लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षि पत्र दिया गया। जिन्होंने तिमाही परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किए थे, मौके पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से राजनीतिक ,सामाजिक एवं प्रशासनिक, लोग पहुंचे हुए थे, डॉ संदीप कुमार के ओर से लाइब्रेरी के पुस्तक एवं अन्य खर्चो के लिए प्रत्येक वर्ष 11 000 अनुदान देने की घोषणा की गई । मौके पर दिलीप कुमार सिंह , राम शंकर सिंह,पूर्व मुखिया अशोक सिंह , रामचरित्र मंडल, प्रभात कुमार सिंह,मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि एवं समाज से भी संतोष कुमार सिंह, पत्रकार संजीव कुमार सिंह,सुभाष प्रसाद सिंह,धीरज कुमार चौधरी,प्रवेश चौधरी ,राजेंद्र ठाकुर,मिथिलेश कुमार, संजय कुमार, कुमकुम, समिति प्रतिनिधि अशोक कुमार, राजेश्वर प्रसाद सिंह, आचार्य गजेंद्र नारायण चौधरी, पवन कुमार सिंह, संतोष सर, संतोष कुमार,रामबालक महतो, शिवाकांत सिंह, लालदेव महतो, डॉ सुनील कुमार,संतोष कुमार, श्याम बालक सिंह, पवन कुमारसिंह, सुबोध झा, रतन सर, भोला मंडल, राजाराम पासवान, राजन सर, राज कुमार सहनी, बाबू लाल,मणिकांत,छोटे, एवं सैकड़ो महिला पुरुष बच्चे

Exit mobile version