S News85

प्रखंड क्षेत्र में साई फ्लाई ऐश ब्रिक्स उद्योग की हुआ शुभारंभ अत्याधुनिक मशीनों से होगी ईट निर्माण।

Share

प्रखंड के परशुराम चौक के पास मंगलवार को साइन फ्लाई ऐश ब्रिक्स उद्योग का हुआ शुभारंभ अत्याधुनिक मशीनों से होगी ईट निर्माण। एमएलसी तरुण कुमार चौधरी पूर्व मुखिया राकेश  महतो, अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर ईट निर्माण के अत्याधुनिक मशीन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी ने कहा शिवाजीनगर प्रखंड में साई फ्लाई ऐश ब्रिक्स, फेवर ब्लॉक, कॉर्नर ब्लॉक मशीन जो धनबाद से मंगाया गया है । इसमें प्रतिदिन दो हजार गुणवत्तापूर्ण ईट का निर्माण किया जाएगा ।और इसमें तीन दर्जन से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। अब भारत सरकार के निर्देशानुसार मिट्टी उत्खनन एवं पर्यावरण प्रदूषण को रोकने को लेकर  सभी ईट भठ्ठे को भविष्य में बंद कर दिया जाएगा और विद्युत ताप संयंत्र के अवशेष  राख एवं पत्थर के बुरादे सीमेंट से बना ईट का प्रयोग घरों में किया जाएगा। इस तरह की ईट निर्माण होने से घर बनाने में लोगों को कम लागत भी होगी । मौके पर मुखिया अनिता देवी, उद्योग संचालक राकेश महतो, अशोक कुमार सिंह,डा विनोद कुमार सिंह, जय राम सिह,राम बली महतो, शंकर मंडल, राम प्रवेश महतो, सत्यम कुमार सिंह, विनय कुमार चौधरी,महेश पासवान, रोहित कुमार, आशुतोष कुमार, निवेश कुमार,आदित्य कुमार, कुणाल, सौरभ कुमार,सुभाष कुमार  सहित अन्य ने भाग लिया।

प्रखंड क्षेत्र में साई फ्लाई ऐश ब्रिक्स उद्योग की हुआ शुभारंभ अत्याधुनिक मशीनों से होगी ईट निर्माण।
Exit mobile version