S News85

एसडीओ व बीडीओ ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

Share

एसडीओ व बीडीओ ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीओ आकाश चौधरी एवं बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के करियन पंचायत के बरैठा नवनिर्मित सामुदायिक भवन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गायघाट , जखर धरमपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय छावनी समेत विभिन्न मतदान केंद्रो का मंगलवार को एक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रो के भवन की स्थिति , बिजली , पानी, शौचालय , रैप पहुंच पथ इत्यादि का जायजा लिया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय छावनी के पहुंच पथ आधे अधूरे बना हुआ था, उन्होंने तुरंत सड़क बनाने वाले पंचायत समिति शंभू बैठा को फोन करने के लिए कहां,और कहा कि एक हफ्ते के अंदर सड़क बना दीजिए,वहीं उन्होंने सुरक्षा को लेकर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी ली तथा उन्हें निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव का भरोसा दिलाया। उन्होंने आम लोगों से कहा कि मतदान केंद्रो पर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अभिलंब स्थानीय अधिकारियों को सूचित करें। क्षेत्र में होने वाले गतिविधियों एवं अपराधियों की सूचना देने की बात कही। मौके पर मृत्युंजय कुमार सिंह,शंकर सिंह

Exit mobile version