प्रखंड अंतर्गत रोसडा़ एसडीओ आकाश कुमार एवं डीएसपी सोनल कुमारी के नेतृत्व में गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव एवं रंगों का पर्व होली कि शांतिपूर्ण सफलता को लेकर शिवाजीनगर थाना एवं हथौड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियो एवं जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर आम लोगों को शांति का संदेश दिया। एसडीओ व डीएसपी ने शिवाजीनगर थाना परिसर से पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों के साथ चलकर शिवाजीनगर बाजार , ठनका चौक, डुमरा चौक , नरसिंह चौक , बरियाही फुल , छतौनी , दहियार ,गलगल चौक , रहटौली गांव, कोठी चौक , बल्लीपुर आदि चौक चौराहे एवं गांवों में फ्लैग मार्च कर आम अवाम को शांति का संदेश दिया। इस संबंध में एसडीओ आकाश कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण , स्वच्छ व भयमुक्त एवं होली को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने के लिए उनके नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम एवं केंद्रीय बल के द्वारा शिवाजीनगर मुख्य बाजार सहित हथौड़ी थाना क्षेत्र एवं शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च कर आम जनों को शांति का पैगाम दिया गया है। फ्लैग मार्च में एसडीओ के साथ डीएसपी सोनल कुमारी, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय , शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह , अपर थाना अध्यक्ष मुखराम सिंह, अपर थाना अध्यक्ष हंसराज राम, एएसआई राजेश कुमार, चौकीदार मिथिलेश पासवान, अमृतम प्रसाद , सरवन कुमार ,प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।