Thursday, February 20, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

शिवाजी नगर के महेशवारा निवासी वरिष्ठ नागरिक बलराम बाबू का 85 वर्ष की आयु में निधन, समाज में शोक

Share

शिवाजी नगर प्रखंड के भटोरा पंचायत अंतर्गत महेशवारा गाँव के वरिष्ठ नागरिक बलराम बाबू (85 वर्ष) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके देहांत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को परिवार और ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया, जहां मुख्य रूप से बड़े पुत्र शिवकांत सिंह ने पिता को अग्निमुख दिया।

प्रमुख लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अंतिम संस्कार के दौरान वारिसनगर विधायक अशोक कुमार मुन्ना, समाजसेवी दीपक कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष (जदयू) देवनारायण सिंह, मुखिया पुत्र युवराज कुमार, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, जिला पार्षद बबलू सिंह, समाजसेवी संतोष कुमार सिंहवीरेंद्र प्रसाद सिंह, और रमेश प्रसाद (पेक्स अध्यक्ष) सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शिवाजी नगर के महेशवारा निवासी वरिष्ठ नागरिक बलराम बाबू का 85 वर्ष की आयु में निधन, समाज में शोक

इसके अलावा, सरपंच भूली देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंहघूरन यादव, इंजीनियर राम पुकार, युवा प्रखंड अध्यक्ष माया शंकर, एडवोकेट ललन कुमार, कांग्रेस नेता अजीत कुमार, डॉ. उमेश कुमार, और राजीव कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने बलराम बाबू को भावभीनी विदाई दी।

गाँव में छाया मातम

महेशवारा गाँव के सभी महिलाएं, पुरुष, बच्चे और सगे-संबंधी बलराम बाबू के पार्थिव शरीर को गमगीन आँसुओं के साथ अंतिम दर्शन करते नजर आए। विधायक मुन्ना जी ने कहा, “बलराम बाबू सादगी और समाजसेवा की मिसाल थे। उनके जाने से पूरा इलाका एक मजबूत स्तंभ खो बैठा है।”

परिवार और विरासत

बलराम बाबू अपने सात पुत्रों सहित पोते-पोतियों और परिवारजनों की विरासत छोड़ गए हैं। उनके सबसे बड़े पुत्र शिवकांत सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग के लिए आभार जताया। परिवार ने समाज के सभी लोगों का संवेदना संदेश के लिए धन्यवाद दिया है।

Read More :- समस्तीपुर में 19 फरवरी को कुर्मी एकता रैली: शिवाजीनगर में समाज के जुटान की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *