S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

EducationSamastipur

शिवाजीनगर में खुली नि:शुल्क शिवाजी फिजिकल एकेडमी

Share

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत राधा कृष्ण मंडल गोविंद गोस्वामी महाविद्यालय शिवाजीनगर के प्रांगण में सोमवार को शिवाजी फिजिकल एकेडमी का शुभारंभ हुआ। यह एकेडमी पूरी तरह नि:शुल्क है। उद्घाटन भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली और संस्था के संचालक सिकंदर सर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस एकेडमी में युवाओं को सेना, पुलिस, बीएसएफ, एसएससी और अन्य सरकारी सेवाओं की तैयारी करवाई जाएगी। फिजिकल और लिखित दोनों तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण देना है।

उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी ने इस पहल की सराहना की। लोगों ने कहा कि यह संस्थान गांव के युवाओं को नई दिशा देगा। समारोह के दौरान दिवंगत राजद के वरिष्ठ नेता सह मध्य निषेध मंत्री गजेंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति में बने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। नरेंद्र सर और कुंदेश्वर सर विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश, जीडी अध्यक्ष विजय कुमार, पप्पू, नीतीश, दिलखुश, मनीष, रजनी, प्रीति, चंदा कुमारी, काजल कुमारी, गौरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शिवाजीनगर में खुली नि:शुल्क शिवाजी फिजिकल एकेडमी

संचालक सिकंदर सर ने बताया कि एकेडमी में युवाओं को उचित मार्गदर्शन और अभ्यास की सुविधा दी जाएगी। पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली ने कहा कि यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने संस्था को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया। समापन पर विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखा। सभी ने मेहनत कर सफलता पाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *