Monday, December 15, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

EducationSamastipur

शिवाजीनगर: ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का चौथा वार्षिक खेलकूद महोत्सव संपन्न; मार्च पास्ट और पारंपरिक खेलों में विद्यार्थियों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

Share

शिवाजीनगर (समस्तीपुर/बिहार): प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाजीनगर के प्रांगण में रविवार को उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। मौका था ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल (Oxford Public School) के चौथे वार्षिक खेलकूद महोत्सव के भव्य आयोजन का। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ विद्यार्थियों ने खेल के मैदान में अपने अनुशासन और कौशल का लोहा मनवाया।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस भव्य समारोह में संस्था के निदेशक राजनारायण सिंह और प्राचार्य नीतिश कुमार सहित क्षेत्र के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि और प्रेरणादायक संदेश

खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत से पूर्व, विद्यालय परिवार ने अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए स्वर्गीय राम लखन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक राजनारायण सिंह ने विद्यार्थियों में जोश भरा। उन्होंने कहा:

“खेल केवल शारीरिक व्यायाम का साधन नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण की एक पाठशाला है। खेल के मैदान में ही अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास जैसे गुणों का असली विकास होता है। हार-जीत से ऊपर उठकर खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।”

वहीं, प्राचार्य नीतिश कुमार ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए खेल भावना (Sportsmanship) के साथ मैदान में उतरने का संदेश दिया।

15 खेलों में बच्चों ने दिखाया दम

इस खेल महाकुंभ में लगभग 15 विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक खेलों का सुंदर संगम देखने को मिला।

  • दिमागी और शारीरिक खेल: शतरंज, कबड्डी, बैडमिंटन और क्रिकेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली।
  • पारंपरिक व मनोरंजक खेल: रस्साकशी, गोला फेंक, जलेबी दौड़, सूई-धागा दौड़ और मेढ़क दौड़ जैसे खेलों ने दर्शकों और अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया।

मार्च पास्ट और गार्ड ऑफ ऑनर ने मोहा मन

शिवाजीनगर: ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का चौथा वार्षिक खेलकूद महोत्सव संपन्न; मार्च पास्ट और पारंपरिक खेलों में विद्यार्थियों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

महोत्सव का मुख्य आकर्षण विद्यालय के अनुशासित छात्रों द्वारा किया गया भव्य मार्च पास्ट रहा। कदम से कदम मिलाते विद्यार्थियों ने सभी का मन मोह लिया।

  • मार्च पास्ट का नेतृत्व स्कूल कैप्टन आनवी ने किया।
  • बैंड की धुन पर नेतृत्व बैंड कैप्टन केशव ने किया।
  • विभिन्न हाउस का नेतृत्व कैप्टन विराज, आदर्श, पायल एवं देवांश ने बखूबी निभाया।

छात्र-छात्राओं ने अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।

ईमानदारी और अनुशासन की शपथ

खेल शुरू होने से पहले एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह हुआ। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेंगे। शपथ में विशेष रूप से डोपिंग और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से दूर रहने, तथा समावेशिता व समानता के साथ खेलने की बात कही गई।

पुरस्कार वितरण और समापन

दिन भर चले इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। देर शाम तक चले मुकाबलों के बाद विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

महोत्सव का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद विद्यालय परिसर भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *