S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

worldliness

शिवाजीनगर पुलिस को बड़ी सफलता: हथियारों के साथ 8 युवक गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Share

शिवाजीनगर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई में आठ संदिग्ध युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करके क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर नकेल कसी है। यह जानकारी डीएसपी सोनल कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापेमारी अभियान का विवरण

पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत शिवाजीनगर थाना प्रभारी को बुधवार रात एक गुप्त सूचना मिली कि सिसई पोखर के पास कुछ अपराधी हथियारों के साथ मंडरा रहे हैं और बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी छोटेलाल सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने चालाकी से आठ आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम इस प्रकार हैं:

  • परसा गांव निवासी राकेश साहु व कैलाश मंडल
  • खरसाम गांव के संजीत कुमार उर्फ संजू बाबा
  • रजौर गांव के नवीन कुमार उर्फ शेर सिंह व नवीन कुमार
  • शिवरामा गांव के मनीष कुमार
  • कृष्ण उर्फ हंटर
  • सिसई गांव का सत्यम कुमार

इनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने शिवाजीनगर क्षेत्र में लूट-डकैती की घटनाएं अंजाम देने की योजना स्वीकारी। साथ ही, उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी हैं, जिन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पुलिस टीम की भूमिका

इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी छोटेलाल सिंह के अलावा हंसराज राम, शंकर कुमार चौधरी और सशस्त्र बल के जवानों ने अहम भूमिका निभाई। डीएसपी सोनल कुमारी ने कहा, “शिवाजीनगर पुलिस की यह सफलता अपराधियों के खिलाफ हमारी सख्त नीति को दर्शाती है। थाना टीम की सूझबूझ से बड़ी घटना टली है। हम ऐसे तत्वों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रहे हैं।”

शिवाजीनगर पुलिस का यह अभियान अपराधियों में खलबली मचाने वाला साबित हुआ है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे ऑपरेशन निरंतर जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *