S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

शिवाजीनगर: एसडीओ आकाश चौधरी ने बीएलओ के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

Share

प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में मंगलवार को रोसड़ा के एसडीओ आकाश चौधरी की अध्यक्षता में सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) के साथ आगामी विधानसभा चुनाव २०२५ की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधार, नए मतदाताओं के पंजीकरण और चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने संबंधी दिशा-निर्देशों पर विस्तृत चर्चा हुई।

महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने पर जोर

एसडीओ आकाश चौधरी ने बैठक में सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि मतदाता सूची में स्नातक की पढ़ाई कर रही छात्राओं और नवविवाहित महिलाओं के नाम विशेष रूप से जोड़े जाएं। उन्होंने कहा, “लिंगानुपात का औसत ९०६ से अधिक होना चाहिए। इसके लिए सभी बीएलओ समेकित प्रयास करें।” साथ ही, १८ वर्ष या अधिक उम्र के युवाओं का नाम भी सूची में शामिल करने का आदेश दिया गया।

मोबाइल ऐप से कार्यों की समीक्षा, नाराजगी जताई

बैठक में बीएलओ द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से १ जनवरी २०२५ से २५ अप्रैल २०२५ तक किए गए कार्यों की प्रगति का आकलन किया गया। कुछ बीएलओ के कार्यों को “असंतोषजनक” पाए जाने पर एसडीओ ने नाराजगी जताते हुए उन्हें तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने और शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।

प्रपत्र ६, ७, ८ पर हुई चर्चा

शिवाजीनगर: एसडीओ आकाश चौधरी ने बीएलओ के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

चुनावी प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए प्रपत्र ६, ७ और ८ के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीओ ने बताया कि:

  • प्रपत्र ६: १८-१९ वर्ष के युवाओं (पुरुष/महिला) को सूची में जोड़ने के लिए।
  • प्रपत्र ७: मृत, स्थानांतरित या डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाने के लिए।
  • प्रपत्र ८: लिंगानुपात सुधार और संशोधन हेतु।

उन्होंने जोर देकर कहा कि मृत या स्थानांतरित मतदाताओं का विवरण सुधारने से पहले उनके परिवारजनों से भौतिक सत्यापन अवश्य कर लिया जाए।

अधिकारियों ने किया संचालन

बैठक का संचालन बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने किया, जबकि अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार ने तकनीकी मार्गदर्शन दिया। मौके पर बीएलओ राहुल कुमार, उमेश कुमार राय, पारस नाथ महाराज सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

निष्पक्ष चुनाव की तैयारी
प्रशासन ने २०२५ के विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीरता दिखाते हुए पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए ऐसी बैठकों की श्रृंखला जारी रखने का संकेत दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *