एसपी ने हथौड़ी और शिवाजीनगर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
शिवाजीनगर/हथौड़ी: समस्तीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद प्रताप सिंह ने मंगलवार को शिवाजीनगर प्रखंड के अंतर्गत हथौड़ी और शिवाजीनगर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों थानों के कार्यों की गहन समीक्षा की और अपराध नियंत्रण को लेकर कई महत्वपूर्ण और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। एसपी के आगमन पर हथौड़ी थाना परिसर में पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर सम्मानित किया गया।
निरीक्षण की शुरुआत करते हुए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने थाने के विभिन्न अभिलेखों और रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने फरारी पंजी, गुंडा पंजी, क्राइम डायरेक्टरी (सीडी) पार्ट-1, 2, 3, खतियान, हाजत पंजी, अपराध मानचित्र, गिरफ्तारी पंजी और सिरिस्ता पंजी सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहनता से जाँच की। इस दौरान उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों, हथौड़ी के मौसम कुमार और शिवाजीनगर के रविंद्र कुमार से विभिन्न लंबित कांडों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और प्रगति की समीक्षा की।

लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए एसपी ने अनुसंधानकर्ताओं को फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी मामले की जांच निष्पक्ष और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी की जाए। उन्होंने कहा, “गंभीर आपराधिक मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और न्यायालय से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करवाएं ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।”
एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार, चाहे वह शराब हो या कोई अन्य संगठित अपराध, उस पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी। उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने तथा रात्रि गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही, अपराध डायरी को हमेशा अद्यतन रखने और किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली ऐसी होनी चाहिए कि आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे और अपराधियों में कानून का भय व्याप्त हो।

इस निरीक्षण के अवसर पर रोसड़ा एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा, एसआई सुरेश साह, विनोद कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार पासवान, शैलेश कुमार तथा चौकीदार मिथिलेश कुमार पासवान, अमृतम प्रसाद, मनोज कुमार, रामजतन, हाशिम, प्रदीप कुमार, सरवन कुमार, रामकुमार, बृजेश कुमार सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे। एसपी के इस दौरे से पुलिस महकमे में सक्रियता बढ़ गई है और उम्मीद है कि उनके निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।
