आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिये लगा विशेष शिविर
शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत बल्लीपुर,डुमरा मोहन, रजौर रामभद्रपुर में बीडीओ आलोक कुमार सिंह, मघुरापुर,रहटौली, भटौरा में सीओ वीणा भारती, करियन,रानीपरती, बंधार में बीपीआरओ राजू कुमार, दहियार रन्ना,परसा, घिवाही में सीडीपीओ प्रियंका, दसौत, रहियार उत्तर, रहियार दक्षिण में बीसीएम जीविका नीतू कुमारी एवं जाखर धरमपुर, शंकरपुर पंचायतों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में विशेष शिविर लगाया गया।
जिसमें सोमवार से बुधवार तक का लगने वाले इस शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है। तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इस क्रम में सभी पंचायत सरकार भवन, सीएससी केंद्र एवं पंचायत भवनों में भी विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
इस मौके पर शिविर के निरीक्षण को लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भ्रमणशील रहे, बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने उक्त कार्ड बनाने की प्रक्रिया को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उनके द्वारा पंचायत के कार्यपालक सहायक, जन वितरण प्रणाली, तकनीकी सहायक, सामुदायिक समन्वयक जीविका, आंगवाडी़ सेविका सहित अन्य से भी संवाद किया गया जहां उन्होंने जन जन का इसकी सूचना पहुंचाते हुए छुटे हुए लाभुकों को इस योजना से जोड़ने की सकारात्मक सहयोग की बात की, उन्होंने बताया कि सभी को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकताओं में से है,जिसके लिए यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है, पूर्व में भी अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया है ,जिसके तहत बड़ी संख्या में लाभुकों को इस योजना से जोड़ा गया है, उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों तक इसका लाभ पहुंचाने में लगे रहे।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कार्ड निर्गत करने एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरीष्ठ नागरिको के लिए आयुष्मान कार्ड ,वंदना कार्ड निर्माण हेतु इस विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख रुपए तक का प्रतिवर्ष प्रति परिवार मुफ्त चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है।