शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत भवन प्रांगण में माननीय मुखिया श्रीमती सुनैना देवी की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा का मुख्य उद्देश्य “सबकी योजना सबका विकास” अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) 2025-26 और अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा करना था।
इस आयोजन में प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह, उप मुखिया दुर्गा देवी, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, राजा और रामभद्रपुर के मुखिया रामचंद्र सिंह, उप मुखिया धर्मेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य मीना देवी, पूजा पोद्दार, पूनम कुमारी, घनश्याम कुमार, वीरेंद्र कुमार और दिनेश राम उपस्थित रहे।
पंचायत सचिव उमेश प्रसाद, कार्यपालक सहायक रुपेश कुमार सिंह, इंदिरा आवास सहायक, कृषि सलाहकार विशंभर नाथ प्रसाद, पंचायत रोजगार सेवक और अन्य संबंधित कर्मियों ने भी सभा में भाग लिया। इस अवसर पर विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया गया। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
read more :- बिहार को मिला नया राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान ने संभाली जिम्मेदारी