Site icon S News85

शिवाजी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की पांच दिवसीय हड़ताल का तीसरा दिन हड़ताल जारी

शिवाजी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की पांच दिवसीय हड़ताल का तीसरा दिन हड़ताल जारी
Share

आशा एवं आशा फैसिलिटी की पांच दिवसीय राजव्यापी हड़ताल के तीसरे दिन 22/05/2025 को प्रथमिक सवास्थ्य केन्द्र शिवाजी नगर के परिसर में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए सवास्थ्य से संबंधित सभी कर्य को वाधित किया गया

जिससे सवास्थ्य केन्द्र शिवाजी नगर का सवास्थ्य वयवस्था पुर्न रूपेन चरमरा गई उपस्थित आशा संघ अधयक्ष संगम कुमारी आशा संघ कोषाध्यक्ष कमल सिन्हा नीलाम शर्मा रिंकू देवी सुशीला देवी आरती देवी पुनीता देवी आशा कुमारी रीना कुमारी कुमारी शकुंतला नीतू कुमारी शयामा कुमारी शान्ति देवी नीलाम देवी ईतयादी।

Exit mobile version