Site icon S News85

उत्क्रमित मध्य विद्यालय के वर्ग 8 के छात्रों के द्वारा सौरमंडल के ऊपर प्रोजेक्ट तैयार कर के बताया मानव जीवन पर इसका प्रभाव कैसे पड़ता है

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासुआचक,टांगराईन उत्क्रमित मध्य विद्यालय,मोहनिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटरा कला मोहनिया,मध्य विद्यालय कटरा कला सरकारी स्कूल,अपने पढ़ाने के अंदाज से खूब वायरल हो रहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सर्व शिक्षा उड़ान उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवैसिंहपूर एक नई पहचान,उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर #utkramit madhya # vidyalay rampur. ?,sune ge mami #jitendra_sir #sarkari_school #bihar_teacher उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर

snews85

Share

प्रखंड के घिवाही पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा के वर्ग 8 के छात्रों के द्वारा सौरमंडल के प्रोजेक्ट पर कार्य किया गया जिसकी प्रस्तुतीकरण स्कूल में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के समक्ष किया गया,

प्रोजेक्ट पर कार्य करने वाले छात्रों ने सौरमंडल पर विस्तृत रूप से बताया कि सौरमंडल कैसे कार्य करता है तथा मानव जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है वर्ग वर्ग 6 से 8 के बच्चों को चार समूहों में बांटा गया जिसका नाम एक में कल्पना चावला समूह 2 में आइंस्टीन समूह तीन में आर्मस्ट्रांग समूह 4 में राकेश शर्मा समूह के रूप में बांटा गया सभी समूहों के द्वारा सामूहिक रूप से सौरमंडल पर टी एल एम तैयार कर प्रस्तुत किया गया कल्पना चावला समूह के द्वारा बेहतर प्रस्तुतीकरण किया गया तथा इस समूह को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया प्रस्तुतीकरण करने वाले छात्रों में खुशबू कुमारी, चांदनी कुमारी ,आदित्य कुमार ,राजा बाबू, कोमल कुमारी, अंजली कुमारी ,तथा अन्य छात्र छात्राएं थे मौके पर सभी शिक्षक प्रधानाध्यापक बालमुकुंद सिंह ,उदय कुमार, रमन जी ,दीपक कुमार ,कमलेश कुमार, शैल कुमारी ,तथा नव नियुक्त बीपीएससी शिक्षक

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version