Site icon S News85

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में शिवाजी नगर प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल, जिले का नाम किया रोशन

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में शिवाजी नगर प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल, जिले का नाम किया रोशन

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में शिवाजी नगर प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल, जिले का नाम किया रोशन

Share

शिवाजी नगर (बिहार)। बिहार विद्यालय परीक्षा परिषद (BSEB) द्वारा 10वीं कक्षा के वार्षिक परिणाम घोषित होते ही शिवाजी नगर प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। सफल छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों में जश्न का माहौल है, वहीं प्रखंड के कई मेधावियों ने 450 से अधिक अंक प्राप्त कर सभी को चौंकाया है।

कोचिंग संस्थानों और शिक्षकों का रहा योगदान

जानकी मेमोरियल शिक्षण संस्थान, बहेड़ी और डॉक्टर कलाम फाउंडेशन फॉर रूरल डेवलपमेंट की पब्लिक लाइब्रेरी, शिवाजी नगर से जुड़े छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षा में विशेष सफलता अर्जित की। जानकी मेमोरियल के संस्थापक मणिकांत सर के मार्गदर्शन में पढ़ाई करने वाले छात्रों में आदित्य कुमार (पिता- जितेंद्र कुमार) ने 474 अंक प्राप्त कर सबसे ऊँचा मुकाम हासिल किया। वहीं, आलोक कुमार (पिता- रामनाथ पंडित) ने 433 अंक, रौनक कुमार (पिता- विजय कुमार सिंह) ने 429 अंक और बॉबी राज (पिता- संतोष कुमार) ने 413 अंक अर्जित किए।

Read More :- शिवाजी नगर प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में मचाया धमाल, जिले का नाम रोशन किया

डॉ. कलाम फाउंडेशन के छात्रों ने भी रचा इतिहास

शिवाजी नगर हाई स्कूल से जुड़े और डॉ. कलाम फाउंडेशन की लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं ने भी परचम लहराया। इनमें मनीष कुमार (पिता- अजीत मंडल, ग्राम- डुमरा मोहन) 469 अंक के साथ सबसे आगे रहे। ममता कुमारी (पिता- सुनील यादव) ने 461, अंशु कुमारी (पिता- शिव शंकर मंडल) ने 458, खुशबू कुमारी (पिता- दिलीप मंडल) ने 434, भावना कुमारी (पिता- विनोद मंडल) ने 425, और श्वेता कुमारी (पिता- ललित सिंह) ने 399 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा, अंजली कुमारी (382)अंशु कुमारी (372), और चाहत कुमारी (353) ने भी अपने गाँव और परिवार का मान बढ़ाया।

प्रशासन और समाज ने व्यक्त की शुभकामनाएँ

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह ने सभी सफल छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। डॉ. कलाम फाउंडेशन के संस्थापक ललित कुमार सिंह, अध्यक्ष बालमुकुंद सहनी, सचिव राम शंकर सिंह, और शिक्षाविद् प्रो. कुंदेश्वर प्रसाद सिंह समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भी छात्रों की मेहनत की सराहना की।

नोट: सभी छात्र-छात्राएँ फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे प्रखंड में खुशी की लहर है। शिक्षकों का मानना है कि यह सफलता ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति बढ़ते जागरूकता का प्रतीक है।

Exit mobile version