शिवाजीनगर, 09 जुलाई 2025 – शिवाजीनगर प्रखंड के बीआरसी प्रांगण में मंगलवार से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ आलोक कुमार सिंह, बीईओ रामजन्म सिंह, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
किन खेलों में हुई प्रतियोगिता?

इस दो दिवसीय आयोजन में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई, जिनमें शामिल हैं:
✔ साइकिलिंग
✔ दौड़ (लंबी दौड़ व स्प्रिंट)
✔ क्रिकेट गोल थ्रो
✔ लंबी कूद
किसने जीता पुरस्कार?
छात्र वर्ग:
- प्रथम स्थान: शिवम कुमार (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, परसा)
- द्वितीय स्थान: प्रिंस कुमार (मध्य विद्यालय, दहियार)
- तृतीय स्थान: अजित कुमार (बुनियादी विद्यालय, धर्मपुर)
छात्रा वर्ग:
- प्रथम स्थान: अबिका कुमारी (मध्य विदालय, परसा)
- द्वितीय स्थान: बबली कुमारी (बुनियादी विद्यालय, धर्मपुर)
- तृतीय स्थान: आशा कुमारी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कलवारा)
आज होगा पुरस्कार वितरण
बुधवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में सभी विजेताओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी समस्तीपुर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
शिक्षकों व आयोजकों का योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक राज नारायण सिंह, शशि कुमार, पूजा कुमारी, मंटेश कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।