S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

EducationSamastipur

शिवाजीनगर+2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का 77 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

Share

प्रखंड अंतर्गत +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजीनगर की 77 वा स्थापना दिवस विद्यालय के मैदान में समारोह पूर्वक मनाया गया|

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शैल कुमारी , पूर्व प्रधानाध्यापक राम सेवक ठाकुर , पूर्व प्राचार्य राज नारायण सिंह , पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह,  संतोष कुमार सिंह, अरविंद कुमार, डॉक्टर वीरेंद्र मिश्रा, राम बहादुर सिंह,कुमकुम कुमारी, डा रामाकांत सिंह , नरेंद्र सर ,प्रोफेसर कुंडेश्वर प्रसाद सिंह ,सीताराम मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

  • शिवाजीनगर+2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का 77 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
  • शिवाजीनगर+2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का 77 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
  • शिवाजीनगर+2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का 77 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

गणमान्य लोगों को फूलमाला एवं शाल से सम्मानित किया गया।प्रधानाध्यापक शैल कुमारी एवं अन्य सहयोगी शिक्षा विद सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम चालू होने से पहले, विद्यालय के संस्थापक सदस्यों में से एक स्वर्गीय राम लखन बाबू के आदम कद प्रतिमाओं पर माल्या अर्पण किया गया  ।

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजीनगर के बारे में कहा कि 2 जनवरी 1948 ई को जगत मंडल, राम लखन सिंह ,जयवीर चौधरी, मौजे लाल मंडल , रघुवर मंडल, राम बहादुर मंडल, प्रयाग मंडल पूर्व विधायक,  रामस्वरूप मंडल  सहित 11 कर्मवीरों ने मिलकर जन सहयोग के माध्यम से विद्यालय का नीव रखा था। इस विद्यालय के सबसे लंबे समय तक यानी सन 1957 से लेकर के 1987 88 तक प्रधानाध्यापक के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बगीश झा ने  विद्यालय का कमान संभाले थे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा उपस्थित अभिभावकों को गॉड ऑफ ऑनर बिगुल एवं ड्रम बजाकर अपना अपना कर्तव्य दिखाया।

उच्चतर माध्यमिक के विद्यालय के वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में पिंटू कुमार,  गुड्डू कुमार, प्रिंस कुमार, राजलक्ष्मी, करिश्मा कुमारी ,सुरुचि कुमारी ,अनुपम कुमारी ,श्यामबाबू कुमार  ,प्रदुमन कुमार ,आयुष कुमार, जूही कुमारी, विकास कुमार को सम्मानित किया गया। स्काउट एवं गाइड मार्च पास्ट का संचालन संजीत, अमित, रूपेश , हिमांशु , प्रभात, कुणाल ने किया। मंच संचालक अभिषेक कुमार के द्वारा किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में जैन, लक्ष्मी ,कमल ,राधा, सुजाता, गुड़िया आदि ने प्रस्तुति दी । इस कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय परिवार के सदस्य प्रशांत कुमार ,कमलेश पाठक, रामसेवक, पुनीत कुमार ,हर्षित महतो , बृजमोहन सहनी, नरेश ठाकुर ,कुमारी नूतन, निभा कुमारी, ऋतुराज का योगदान रहा मौके पर प्रोफेसर कुंदेश्वर सिंह , अरविंद कुमार,डा वीरेंद्र मिश्रा, पवन कुमार, डॉ रमाकांत सिंह योगाचार्य, पवन कुमार सिंह, देवनारायण सिंह, खोखाई सिंह,, कुमकुम कुमारी ,सुरेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थिति थे। इस कार्यक्रम के स्थापना दिवस के मुख्य कर्णधार सूत्रधार विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक राज नारायण को दिया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *