Site icon S News85

रहियार उत्तर पंचायत के बेला गांव निवासी रंजीत मंडल उर्फ छोटू का लाश दसौत पंचायत के रवि टोल के समीप मिला

रहियार उत्तर पंचायत के बेला गांव निवासी रंजीत मंडल उर्फ छोटू का लाश दसौत पंचायत के रवि टोल के समीप मिला
Share

शिवाजी नगर ओपी क्षेत्र के रहियार उत्तर पंचायत के वार्ड 8 बेला गांव निवासी रंजीत मंडल उर्फ छोटू का शव आज शुक्रवार की अहले सुबह रवि टोल के समीप मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया स्थानीय लोगों के द्वारा ओपी पुलिस को सूचना दिया गया मृतक युवक की पहचान रंजीत मंडल पिता स्वर्गीय राम सौगारथ मंडल बेला गांव निवासी के रूप में किया गया मृतक बेला बाजार में मोबाइल दुकान चलाता था

मृतक रंजीत मंडल का 2 पुत्र व एक पुत्री है कृष्णा कुमार और कन्हैया कुमार एवं पुत्री सोनम कुमारी शिवाजीनगर ओपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया खबर लिखे जानें तक किस कारण से हत्या की गई है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, ग्रामीण कुछ बताने से इंकार कर रहा है, जिस तरह से लाश अर्धनग्न अवस्था में है यह अपने आप में कहानी को बयां करता है

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version