मंत्री से मिलकर जिला पार्षद जल निकासी एवं स्थानीय समस्या से अवगत कराते हुए
शिवाजीनगर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र गुदारघाट में आज स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा से मिलकर गाहर,सिहुली,बथनाहा चौर में जमा पानी शिशवा बाहा होकर निकासी के लिए ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से जिला पार्षद ने मंत्री जी को अवगत कराया कि वर्षापात के कारण करीब 1500 एकड़ उपजाऊ भूमि में रब्बी का फसल समय से नहीं लग पाता है।अगर जल निकासी का उचित प्रबंध कर दिया जाएगा तो 1500 एकड़ भूमि में गेहूं की उन्नत फसल लग जायेगा और उससे करीब 1000 परिवार में खुशियाली आ जायेगा।जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही इसके निदान की बात कही है।
मौके पर स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना, सिपीआई नेता रामचन्द्र महतो,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राम नारायण सिंह,मुखिया सुनीता सहनी,मुखिया अमरजीत प्रसाद सिंह,मुखिया बादल सहनी,मुखिया प्रेम कुमार सहनी पूर्व मुखिया रामविलास सहनी ,डॉक्टर लाल बाबू,बालेश्वर राय,सत्यनारायण सहनी,लालदेव महतो,रामशंकर राय,पूर्व सरपंच कुशेश्वर पासवान,रविंद्र सहनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह