Site icon S News85

घर मेंआग लगने से लाखों रुपए मूल्य के समान हुआ राख , दो बकरी भी जला।

snews85
Share

घर मेंआग लगने : प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत में सोमवार को वार्ड 12 निवासी राम नरेश राम के घर में अचानक आग लगने से घर में रखें लाखों मूल्य के टेबल, कुर्सी,कपडा , बर्तन गेहूं,धान, मक्का, दाल, खाद्य सामग्री सहित अन्य समान जलकर राख हो गया , इसके चपेट में आने से दो बकरी भी झुलस गया जिससे उसकी मौत हो गयी, स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, पीड़ित परिवार ने सहायता राशि को लेकर सीओ को आवेदन दिया है , प्रभारी सीओ हरि ओम शरण ने कहा कर्मचारी से जांच करवा कर सरकारी नियम अनुसार सहायता राशि उपलब्ध करायी जाएगी। मौके पर ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे एवं समाजसेवी संजय सहनी

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version