शिवाजी नगर मनरेगा भवन सभागार में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई
शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली ने किया।
जबकि संचालन बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने किया, बैठक में प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार शामिल हुए।बीस सूत्री के उपाध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह सहित सभी नव मनोनीत सदस्यों के साथ-साथ प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में अध्यक्ष सहित कुल 17 सदस्यों में से 11 सदस्य उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा और उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए रणनीति तय करना रहा। बैठक में सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मनरेगा, महिला सशक्तिकरण, पेयजल, बाल विकास परियोजना,बिजली और राजस्व सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में बीस सूत्री सदस्य मोहम्मद अवैश करनी ने कहा रहटौली पंचायत के मध्य विद्यालय को हाईस्कूल बनाया गया है, जिसे जमीन उपलब्ध कराकर भवन बनाया जाए। रहटौली पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र में कर्मी नहीं बैठने का मुद्दा उठाया। उन्होने हथौड़ी से रोसड़ा सड़क पर चार जगह बेरियर वसूली का मुद्दा उठाया। बीस सुत्री सदस्य अशोक कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी पंचायत के कई वार्डों में खराब पड़े नलजल का मुद्दा उठाया।और उन्होने दसौत पंचायत में वार्ड 7 में सड़क पर वर्षों से जलजमाव होने से लोगों की परेशानी का मुद्दा उठाया। सदस्य निर्दोष सिंह ने बैठक में प्रखंड में
पशु टीकाकरण में खानापूर्ति का मामला उठाया। सदस्य
अनिल कुमार सिंह ने बैठक में मनरेगा योजना से निर्मित खेत पोखर की सूची की मांग मनरेगा पीओ से किया। उन्होंने सीडीपीओ से प्रखंड के कितने आंगनवाड़ी केन्द्र टैग और कितना सिंगल चल रहा है। उसकी सूची का मांग किया।
बैठक में
सदस्य सरोज कुमार ने कहा 10 वर्ष बाद बीस सुत्री की बैठक हुई है। उन्होंने कहा पंचायत समिति की चार साल से बैठक हो रही है, लेकिन बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों एवं मुद्दों पर क्या कार्रवाई हुई उसकी जानकारी सदस्यों को आज तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा बिजली विभाग में आए दिन घटना होती है ,और बिजली विभाग सोया रहता है। उन्होंने शिवाजीनगर प्रखंड के कई जगहों पर 11 हजार बिजली तार जर्जर का मुद्दा उठाया। उन्होने
शिवाजीनगर में अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र निजी जगह चलने का मुद्दा उठाया और कहा आंगनबाड़ी में बाहरी लोग वसुली करता है। प्रखंड परियोजना कार्यालय शिवाजीनगर में दो चार बाहरी व्यक्ति बैठे रहते हैं ।
सदस्य ललित कुमार झा ने बैठक में कहा बिजली विभाग के जेई बार-बार फोन करने पर भी फोन रिसीव नहीं करते हैं, उन्होंने कहा जिओ टैग के नाम पर आवास सहायक के द्वारा 1000 से 5000 तक राशि वसूल की जाती है। और उन्होंने कहा राजस कर्मचारियों के द्वारा भी लोगों को कार्य के लिए मोटी रकम की मांग की जाती है।
बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर में जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर वसूली किया जाता है। और महिला के डिलीवरी के बाद छोड़ने के समय राशि की मांग की जाती है नहीं देने पर जबरदस्ती भी किया जाता है। इसकी जांच कर कार्रवाई की बात कही। बैठक में बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने कहा की बैठक में सभी अधिकारी को अनिवार्य रूप से रहना ।जो नहीं रहेंगे उसको अपसेन्ट कर डीएम को रिपोर्ट भेजा जाएगा।
बैठक में उपाध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह के द्वारा धनबाद ज्ञापन दिया गया। बैठक में बीपीआओ राजू कुमार, पीओ रजनीश कुमार, सीओ वीणा भारती, सीडीपीओ प्रियंका, आकाश वर्मा, कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी,पीएचडी जेई हिमांशु कुमार, , चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार। हरिनाथ सिंह ,राम पुकार मंडल ,अरुण कुमार मुखिया, निर्दोष सिंह सहित अन्य शामिल थे।