S News85

छठ महापर्व :- उदयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन

उदयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन

Share

छठ महापर्व:- प्रखंड के विभिन्न घाटों पर लोक आस्था का छठ महा पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।छठ पर्व का शुरुआत मुख्य रूप से बिहार के मुंगेर जिला के उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर मां सीता ने छठ का व्रत की थी ।

छठ महापर्व:- मान्यताओं के अनुसार वर्ती को सुख शांति समृद्धि प्रदान करती हैं ।छठी मैया पृथ्वी की संचालक भी है .भगवान सूर्य एवं छठी मैया दोनों सगा भाई-बहन है.भगवान सूर्य पृथ्वी के सभी पेड़ पौधे, जीव ,जंतुओं को अपने प्रकाश से जीवन प्रदान करते हैं । जिसका परिणाम है कि सभी मानव अपने शरीर को धूप शेकना ,स्नान के बाद जल अर्पित करना,छठ पूजा मूल रूप से प्राकृतिक से जुड़ा हुआ फल फूल सभी प्रकार के चढ़ाया जाता है ।

बिहार का छठ पूजा ही एकमात्र ऐसा पूजा है जिसमें लगभग प्रत्येक घर सेलोग पूजा करते हैं.जिससे काफी संख्या में भीड़ हो जाती है.इसको लेकर .प्रशासन भीअपने स्तर से .मुस्तैद रहते हैं ताकि कहीं कोई घटना ना घटे ‘बरियाही घाट पर समाज सेवी एवं नवयुवक अपने स्तर से घाटों को सजाए हुए थे. बेरिकेट .लाइट लगवाए .भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित करवाए ।

छठ महापर्व:-वर्ती के लिए वस्त्र चेंजिंग रूम ,एनाउंसर रूम सभी तरह की व्यवस्था बरियाही घाट पर देखने को मिला,प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह .अंचलाधिकारी वीणा भारती .शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह . हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय .विभिन्न घाटों का दौरा किया .गोताखोर एवं आपदा मित्र पुलिस बल फायर ब्रिगेड मुस्तैद देखें.प्रखंड क्षेत्र में तीन अति संवेदनशील घाट थी जिसमें बढ़िया ही घाट खतौनी घाट काकर घाट ।पूजा अर्चना के लिए प्रखंड क्षेत्र में बहुत सारे घाट का निर्माण हुआ नदी किनारे .अखतवाड़ा ,रना .धोबियाही गाड़ी बसंतपुर .भटोरा .पुंरदाही महेश्ववाड़ा बोरे,गनौली ,दुबेपुर,परवाना,बोरे,लालपुर,खरसाम,मजरैहिया,निवासी,बुनियाद पुर,शंकरपुर,विशनपुर,जाखर,बाघोपुर,तालाबों मे सरहिला,दहियार,शहरु,परसा,श्रीपुर,रहटौली,मधुरापुर,बल्लीपुर,बंधार,रमौल,साहपुर,पुरा,बंडिहा,करियण,रामभदपुर ,रजौर,महादेवा,काजीडुमरा,कामेश्वर नगर,गंगाराही,दसौत,बेला,बंदा,बथनाहा,आदि

छठ महापर्व :- उदयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन
Exit mobile version