S News85

कटघारा ग्राम में दिन के 12:00 बजे अचानक आग लगने से पांच परिवारों का घर जलकर हुआ राख

Share
कटघारा ग्राम में दिन के 12:00 बजे अचानक आग लगने से पांच परिवारों का घर जलकर हुआ राख
1 / 8

शिवाजी नगर प्रखंड के भटोरा पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 9 ग्राम कटघारा में अचानक लाल बहादुर मंडल एवं सुकून मंडल के पुत्रों के घर में आग पकड़ लिया ,जब तक आग बुझाने गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, तब तक सभी घर जल कर राख हो चुका था ।ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया गया , सूचना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचकर अंचलाधिकारी वीणा भारती जांचों उपरांत पांचो परिवार को पॉलिथीन तत्काल सहायता के रूप में दी है। आग लगने वाले परिवारों के नाम लाल बहादुर सिंह पिता सुकनमंडल ,सुरेश कुमार सिंह पिता सुकन मंडल ,अरुण देव सिंह पिता सुकून मंडल ,अर्जुन कुमार पिता सुकन मंडल ,एवं राहुल कुमार पिता लाल बहादुर मंडल ।चिन्हित किए गए हैं इन सभी का भोजन वस्त्र गहना जेवर खाने पीने की सामग्री एवं हजारों रुपया जलकर राख हो गया ।मौके पर वार्ड सदस्य कुमारी रिंकू ,समाज सेवी दीपक कुमार ,पवन कुमार ,राम रतन कुमार ,संदीप कुमार ,राजकुमार ,मनु प्रसाद एवं शिवम कुमार, सत्यम कुमार , निखिल कुमार, रामविलास मंडल,गजेंद्र मंडलएवं समस्त ग्रामीण अन्य

Exit mobile version