बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक में स्ट्रीट लाइट का मुद्दा छाया
शिवाजीनगर (समस्तीपुर): प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली ने की जबकि संचालन बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने किया।
बैठक में प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार, उपाध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह, विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं समिति के कुल 15 में से 13 सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा और उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए रणनीति तय करना रहा।
बैठक में उठे अहम मुद्दे
- राजस्व महाअभियान:
सदस्य राहुल कुमार चौधरी और सरोज कुमार ने जमाबंदी पंजी समय पर उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि जमाबंदी वितरण में बाहरी लोगों की संलिप्तता है। अंचल विभाग के कर्मियों ने बताया कि आरएस खतियान का प्रकाशन हो चुका है और जिनके नाम दादा या पिता के नाम से दर्ज हैं, वे अब अपने नाम से सुधार करवा सकते हैं। - मतदाता पुनरीक्षण:
बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शिवाजीनगर में करीब 7,500 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटे हैं। यदि किसी का नाम गलती से कट गया हो तो आधार कार्ड और फार्म भरकर बीएलओ को दिया जा सकता है। सितंबर अंत तक नई वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी। - स्ट्रीट लाइट की समस्या:
सदस्य अनिल कुमार सिंह ने कहा कि रानीपरती पंचायत में लगभग 70% स्ट्रीट लाइट खराब है। वहीं अध्यक्ष संतोष कुमार बबली ने बताया कि बल्लीपुर पंचायत के वार्ड 8 में डेढ़ माह से सोलर स्ट्रीट लाइट खराब है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई। - ऑफिस पर बाहरी लोगों का कब्जा:
अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड के किसी भी दफ्तर में जनप्रतिनिधियों को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी जाती, जबकि बाहरी लोग सभी विभागों में कब्जा जमाए हुए हैं। सदस्य निर्दोष सिंह ने भी इस मुद्दे का समर्थन किया। - किसानों की परेशानी:
सदस्य कैलाश पंडित ने बताया कि सभी स्टेट बोर्डिंग बंद होने से किसानों को अधिक पैसा देकर पटवन करना पड़ रहा है, जिससे वे काफी परेशान हैं।
बीडीओ का आश्वासन

बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि बीस सूत्री समिति को जल्द ही कार्यालय उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही अनुपस्थित और लापरवाह पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही।
बैठक में बीपीआरओ राजू कुमार, बीईओ रामजन्म सिंह, सदस्य ललित कुमार झा, राम पुकार मंडल, संतोष कुमार, अरुण मुखिया, चंदन दास सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।