S News85

बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक में स्ट्रीट लाइट का मुद्दा छाया

Share

शिवाजीनगर (समस्तीपुर): प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली ने की जबकि संचालन बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने किया।

बैठक में प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार, उपाध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह, विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं समिति के कुल 15 में से 13 सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा और उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए रणनीति तय करना रहा।

बैठक में उठे अहम मुद्दे

बीडीओ का आश्वासन

बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक में स्ट्रीट लाइट का मुद्दा छाया

बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि बीस सूत्री समिति को जल्द ही कार्यालय उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही अनुपस्थित और लापरवाह पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही।

बैठक में बीपीआरओ राजू कुमार, बीईओ रामजन्म सिंह, सदस्य ललित कुमार झा, राम पुकार मंडल, संतोष कुमार, अरुण मुखिया, चंदन दास सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version