शिवरात्रि मेला देखने के बहाने ले जाकर राजमिस्त्री को पीट- पीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र एवं शिवाजीनगर प्रखंड के करियन पंचायत के वार्ड 12 देवनपुर गांव निवासी स्व बंगाली रावत के पुत्र राजकुमार रावत उर्फ छोटे रावत (40) के रुप में किया गया है। बताया गया है कि मृतक को देवनपुर गांव निवासी फुलीचंन्द दास के पुत्र विपिन दास शिवरात्रि मेला देखने के बहाने ले गया था। इस दौरान 9 तारीख शनिवार को युवक के साथ पीट-पीट कर घायल कर दिया। देर रात तक जब राजकुमार रावत घर नहीं पहुंचा तो परिजन के द्वारा तलाश किया गया । रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन घायल अवस्था में युवक को स्थानीय क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया । सोमवार देर रात राजमिस्त्री राजकुमार राउत का इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया कि अपराधी तत्व के लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। मृतक कमाने वाला घर का एकलौता चिराग था। राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का पोषण पालन करता था। मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। मृतक के पत्नी मीना देवी एवं बेटी लक्ष्मी कुमारी , आंचल कुमारी ,राधा कुमारी, पुत्र आयुष कुमार सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। राजकुमार रावत के मौत की खबर फैलते ही लोग काफी आक्रोशित हो गए। रोसड़ा बहेड़ी मुख्य मार्ग के देवनपुर चौक पर बांस से घेर कर यातायात बाधित कर दिया। सड़क जाम लगभग 6 घंटा तक रहा। सड़क जाम से लोग परेशान थे। रोसड़ा एवं बहेड़ीआने जाने वाले लोगों को कहीं से भी निकलने का कोई गुंजाइश नहीं था। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम किया था। सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटाने का लोगों से अनुरोध किया। लोग मुआवजा की मांग पर अड़े हुए थे लोग अपराधी पर उचित कार्रवाई एवं गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे और वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने का भी मांग कर रहे थे । सूचना पर पहुंचे रोसडा़ अंचल निरीक्षक अकलम खुर्शीद , रोसड़ा इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, शिवाजीनगर अंचल अधिकारी वीणा भारती के द्वारा लोगों को आरोपित की गिरफ्तारी एवं उचित कार्रवाई करने एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया। रोसड़ा इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि युवक के साथ मारपीट हथौड़ी थाना क्षेत्र में हुआ था। जिसका सूचना थाने में नहीं दिया गया था। मृत्यु के बाद सड़क को जाम कर दिया गया था समझा बुझा कर जाम को खाली कराया गया है ,अभी तक किसी प्रकार की आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।