रोसड़ा थाना क्षेत्र से अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां सुनसान घरों में चोरों ने जेवरात सहित घर में रखी बर्तन की चोरी कर ली। जिसको लेकर पीड़ित परिजनों ने रोसड़ा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना थाना क्षेत्र के भुतहा वार्ड 12 की बताई गई है। घटना के संबंध में पीड़ित बैजनाथ झा ने बताया कि हमलोग परिवार के साथ दिल्ली में रहते है ।मेरे घर पर कोई भी सदस्य नहीं रहता है , इसी का फायदा उठाते हुए चोर ने सुनसान घर देख कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।जिसमे मेरे घर में रखे जेवरात सहित बर्तन की चोरी कर ली है।हम अपने बेटी के सादी के लिए सारा सामान एकत्रित कर घर में रखे हुए थे ।इसकी जानकारी हमे तब मिली जब हमारे भाई मेरे घर का ताला टूटा हुआ देखा तब हम फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी।जिसके बाद हम लोग गांव आए और देखे की मेरे घर का सारा सामान चोरों ने चोरी कर ली हैं । इसी को लेकर रोसड़ा थाना में आवेदन दिए है । हमलोग मजदूर है दिल्ली में रहकर मजदूरी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करते है। बेटी के सादी के लिए सारा सामान रखे हुए थे। अब बेटी का सादी कैसे होगा यही चिंता हमे सता रहा है। घर में सभी लोग रो रहे है। अब रोसडा पुलिस पर ही एक आशा है की वही इस संबंध में कोई करवाई करेंगे।