S News85

टाटा 407 सवारी गाड़ी पलटने से एक छात्रा सहित तीन की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत

Share
टाटा 407 सवारी गाड़ी पलटने से एक छात्रा सहित तीन की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत

खानपुर। थाना क्षेत्र के रेबड़ा चौक पर यात्रियों से भरी एक टाटा 407 सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें स्कूली छात्रा ,बस के खलासी एवं एक सवारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री की घायल होने की बात कही गई है। सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई गई है। मृतक छात्रा की पहचान रेबड़ा गांव निवासी महेश शर्मा के 13 वर्षीय पुत्री निखिला कुमारी के रूप में की गई है तथा बस खलासी की पहचान शिवाजीनगर के नामदेव मंडलऔर यात्री दरभंगा जिले के बिरौल थाने के अंबा बिजोलिया के बाउकू चौपाल की रूप में की गई है। बस चालक घटनास्थल से बस छोड़ फरार हो गया। घटनास्थल के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से सड़क पर पलटी हुई गाड़ी को उठाया और उसके नीचे दबे जख्मी लोगों को निकाल कर तत्काल इलाज के लिए समस्तीपुर भेज दिया। जिसमें आधे से अधिक घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। तीन घायलों का इलाज सदर अस्पताल समस्तीपुर में चल रहा है। समस्तीपुर में इलाजरत घायलों की पहचान बिरौल थाना के करहरि रामनगर गांव निवासी निजामुद्दीन मियां के पुत्र गियाश उद्दीन मियां एवं इसी थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी रंजीत सदा के पुत्र सोनू कुमार सहित संजीत सरकार के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गई है । गियास उदीन मियां ने बताया कि समस्तीपुर से बहेड़ी की ओर जा रही बस टाटा 407 सवारी गाड़ी ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित होकर रेबड़ा चौक के समीप पलटी मार दिया जिसके कारण 15 से अधिक लोग घायल हो गए। टाटा 407 सवारी गाड़ी में 50 से अधिक लोग अंदर में सवार थे एवं बस के छत पर भी 15 से 20 लोग सवार थे। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई ,एक खलासी, एक बस सवार सवारी ,एक स्कूली बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर बहेरी मुख्य मार्ग के रेबड़ा चौक के समीप सड़क को घंटों जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। । लोगों का कहना था कि सड़क पर धड़ल्ले से जर्जर बस का परिचालन होता है। जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं होता है और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया जा रहा था कि किस सवारी गाड़ी में कितनी सवारी बैठती है इसकी जांच पड़ताल नहीं की जा रही है इसी कारण सवारी गाड़ी ओवरलोड चलती है। ओवरलोड होने के कारण पलटी मारी है। आक्रोशित लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जमकर तोड़फोड़ की। थाना अध्यक्ष मो0 फहीम और पर थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया।। थाना अध्यक्ष मो0 फहीम ,अपर थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार एवं स्थानीय बुद्धिजीवी के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम को समाप्त कराया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्तीपुर से बहेड़ी जा रही बस काफी तेज गति में थी। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल जा रही छात्रा सड़क पार करने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी तभी बस उस पर गिर पड़ी। ग्रामीणों ने जब तक बस को उठाकर खड़ा किया तब तक बच्ची की मौत हो गई। आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे थे। सड़क हादसे में घायल हुए सभी यात्री मजदूर थे, घायल मजदूर दिल्ली के किसी निजी धान के फैक्ट्री में काम करते थे। सभी होली पर्व मनाने अपने घर जा रहे थे। जिसमें चार लोग हथौड़ी थाना क्षेत्र की बताए गए हैं गफ्फार मियां, हैदर अली, शमशाद बेगम, रामदुलारी। बिराल थाना के गियास उद्दीन,सोनू कुमार, दिलखुश कुमार, रामविलास चौपाल, बताए गए है। जिसमें तीन घायलों की स्थिति नाजुक बताई गई है। सभी घायल होली पर्व एवं रमजान को लेकर अपने-अपने घर जा रहे थे।

Exit mobile version