S News85

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती पर शिवाजीनगर में श्रद्धांजलि समारोह

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती पर शिवाजीनगर में श्रद्धांजलि समारोह

Share

शिवाजीनगर प्रखंड के रजौर रामभद्रपुर पंचायत में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती श्रद्धा और सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व मुखिया व सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

मुख्य अतिथि और उपस्थित नेतागण

“पासवान जी ने दलितों-वंचितों के लिए उठाई थी आवाज”

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती पर शिवाजीनगर में श्रद्धांजलि समारोह

कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने रामविलास पासवान के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि “वे हमेशा दलित, गरीब और पिछड़े वर्ग के हक के लिए लड़ते रहे। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।”

समाज में न्याय और समानता का लिया संकल्प

सभी उपस्थित लोगों ने पासवान जी के बताए मार्ग पर चलने और सामाजिक न्याय व समानता के लिए काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version