Site icon S News85

Twitter ने बड़े हस्तियों के अकाउंट से हटाया ब्लू टीक

Twitter ने बड़े हस्तियों के अकाउंट से हटाया ब्लू टीक
Share

Twitter “इलॉन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद उसमें बहुत सारे बदलाव आए हैं। उसमें एक बड़ा बदलाव यह है कि आपको ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जिसमें पैसे देने होते हैं। उससे कोई भी सामान इंसान अपने ट्विटर को वेरिफाई करवा सकता है। यह नियम लागू होने के बाद बहुत सारे मशहूर व्यक्तियों के ट्विटर पर से ब्लूटिक को हटा दिया गया है। राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, योगी आदित्यनाथ, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन इत्यादि जैसे मशहूर हस्तियों का ब्लू टिक वेरिफिकेशं हटा दिया गया।

पैसे देने के बाद भी अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं लगाया गया। इस पर अमिताभ बच्चन ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा-
“ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??”
अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट करके ट्विटर में एक बदलाव करने की भी मांग की-
“अरे, Twitter मालिक भैया , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please !!!
बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, delete करना पड़ता है, और ग़लत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है ।
हाथ जोड़ रहे हैं 🙏”

Exit mobile version