S News85

शिवाजीनगर के बंधार गांव में दो दिवसीय महा अष्टयाम हुआ संपन्न

Share
शिवाजीनगर के बंधार गांव में दो दिवसीय महा अष्टयाम हुआ संपन्न

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत बंधार गांव स्थित बागमती नदी के तटबंध पर ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में सिद्धेश्वरी माता पार्वती के प्रांगण में दो दिवसीय महा अष्टयाम नाम संकीर्तन के साथ हुआ संपन्न। महा अष्टयाम के दूसरे दिन पूरा गांव भक्तिमय माहौल में बना रहा। सीताराम सीताराम सीताराम जय सीताराम नम संकीर्तन से भक्तिमय बना रहा। पंडित गणेश मिश्रा एवं शशि झा के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ महा अष्टयाम संपन्न कराया गया। फिल्मी एवं भक्ति धुन में कीर्तन मंडलियों के द्वारा गायन किया गया। महिला एवं पुरुष कीर्तन मंडलियों के द्वारा गायन किया जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि यहां हमेशा अष्टयाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। बाबा भोले एवं माता पार्वती का ऐसी कृपा है कि सभी दिन पूजा पाठ कीर्तन भजन किया जाता है।मौके पर राम शंकर चौधरी, शिवेंद्र चौधरी, प्रभात चौधरी, नीरज चौधरी, श्याम झा, मोद नारायण ठाकुर उर्फ़ महात्मा जी, पप्पू चौधरी, बंसी चौधरी, संटून चौधरी, उदय चौधरी, अमरेंद्र पाठक सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष महा अष्टयाम में मौजूद थे।

Exit mobile version