Site icon S News85

आईसीडीएस एवं जीविका की संयुक्त बैठक में विभिन्न योजना पर की गई चर्चा।

आईसीडीएस एवं जीविका की संयुक्त बैठक में विभिन्न योजना पर की गई चर्चा।
Share

शिवाजीनगर प्रखंड सभागार में आईसीडीएस एवं जीविका के द्वारा संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सभी पंचायतो के जीविका सीएनआरपी एवं सभी पंचायतो के महिला पर्यावेक्षिका ने बैठक में लिया भाग। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीपीओ प्रियंका एवं बीपीएम नीतू कुमारी ने आईसीडीएस एवं जीविका के तहत चल रहे विभिन्न प्रकार के योजनाओ के बारे मे जानकारी दी। जीविका के तहत बच्चो को पोषण युक्त भोजन(सेरेलैक्स) बालहार। एवं आईसीडीएस के तहत चलने वाली योजनाओं के बारे में सीडीपीओ प्रियंका बैठक में साझा की।

मौके पर सीडीपीओ प्रियंका कुमारी, बीपीएम नीतू, महिला पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी, सहित अन्य थे मौजूद।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version