Thursday, February 20, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

बुनियादपुर गांव में 9 दिवसीय नवाह परायण नाम संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ, ग्रामीणों ने निकाली शोभा यात्रा

Share

रहियार उतर पंचायत (बुनियादपुर): देवस्थान परिसर, बुनियादपुर गांव में गुरुवार को 9 दिवसीय नवाह परायण नाम संकीर्तन महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने छठ घाट स्थित करेंह नदी से कलश जल भरकर शोभा यात्रा निकाली और देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना कर यज्ञ को राष्ट्रीय एकता व समृद्धि की कामना के साथ प्रारंभ किया।

शोभा यात्रा में उमड़ा ग्रामीणों का जनसैलाब

महायज्ञ के पहले दिन ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ गिद्दा और गमरिया की थाप पर करेंह नदी से पवित्र जल लेकर देवस्थान तक शोभायात्रा निकाली। यात्रा में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलश जल से यज्ञ स्थल का शुद्धिकरण करने के बाद परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की गई।

सामूहिक सहयोग से तैयार हुआ यज्ञ स्थल

इस महायज्ञ को सफल बनाने में गांव के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। आयोजन समिति के सदस्यों कुशेश्वर मंडल, राकेश यादव, जीवच यादव, रामचंद्र यादव, रंजीत यादव, पवन कुमार यादव, विष्णु यादव, अशर्फी पासवान, शंकर पासवान, सोनेलाल दास, महेंद्र, रामविलास यादव, गोरी दास, रामविलास मंडल और नवयुवक संघ बुनियादपुर के सदस्यों ने यज्ञ स्थल की व्यवस्था में दिन-रात मेहनत की।

9 दिन तक चलेगा संकीर्तन व यज्ञ

इस दौरान प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चारण, भजन-कीर्तन और हवन किया जाएगा। साथ ही गांव में सामुदायिक भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। आयोजकों का कहना है कि यह महायज्ञ गांव की सामाजिक समरसता, युवाओं में धार्मिक चेतना और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

ग्रामीणों ने व्यक्त किए उत्साह के भाव

बुनियादपुर गांव में 9 दिवसीय नवाह परायण नाम संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ, ग्रामीणों ने निकाली शोभा यात्रा

ग्राम प्रधान रामविलास यादव ने बताया, “यह आयोजन गांव की सदियों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास है। सभी लोगों के सहयोग से हम इस यज्ञ को सफल बनाएंगे।” वहीं, युवा संघ के अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि “नवयुवकों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव की एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया है।”

इस महायज्ञ का समापन 9वें दिन विशेष प्रार्थना और सामूहिक भंडारे के साथ होगा। ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्रों के लोगों से इस पावन अवसर पर शामिल होकर आशीर्वाद लेने की अपील की है।

Read more :- शिवाजी नगर के महेशवारा निवासी वरिष्ठ नागरिक बलराम बाबू का 85 वर्ष की आयु में निधन, समाज में शोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *